आजादी का अमृत महोत्सव-‘‘योग फॉर ह्यूमिनिटी‘‘ थीम पर मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जिला स्तरीय आयोजन गांधी ग्राउंड में, कलक्टर ने विभिन्न विभागों को सौंपे दायित्व
उदयपुर, 16 जून। आजादी के अमृत महोत्सव केे तहत इस बार आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘योग फॉर ह्यूमिनिटी‘ थीम पर मनाया जाएगा। गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल क्रियान्वयन, विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है।
कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तरीय कार्यक्रम आयोजन के संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने गांधी ग्राउण्ड में होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजन को भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने योग दिवस से पूर्व 20 जून को होने वाले पूर्वाभ्यास के दौरान भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र बैरवा ने सहायक नॉडल अधिकारी डॉ. राजीव भट्ट, जिला योग प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य, सह प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश सुथार व डॉ. अतुल शर्मा को विभिन्न संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए है।
इन विभागों को सौंपे दायित्व
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए कलक्टर ने स्थानीय निकाय को जिला स्तरीय आयोजन के लिए निःशुल्क स्थान की उपलब्धता, 15 हजार व्यक्तियों के लिए योग करने हेतु मंच की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, कुर्सी, माइक, टेंट, शौचालय, अग्निशमन, कारपेट, शहर में प्रचार-प्रसार के लि होर्डिंग्स, कार्यक्रम स्थल पर दो एलइडी वॉल मय लाइव केमरा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रत्येक कार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनी को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित योग कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन व प्रचार-प्रसार करने आदि निर्देश दिये गये।
कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को समस्त अधिकारियों, कार्मिकों, महाविद्यालय, नर्सिंग, पैरामेडिकल केन्द्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने व आईईसी सामग्री तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं कार्यक्रम में सभी सरपंच, वार्ड पंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
वहीं संबंधित विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजन के लिए उत्तरदायी होंगे। इसी प्रकार पुलिस, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रारंभिक, माध्यमिक व संस्कृत शिक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी व स्काउट-गाइड, एनएसएस, आदि विभागों, संस्थाओं एवं संगठनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!