उदयपुर -केशवनगर के नवकार भवन में अत्मोदय वर्षावास के समापन पश्चात शुभमंगल रिसोर्ट में आचार्य श्री का विराजना हुआ वहाँ से आज प्रातः 7 बजे चतुर्विद संघ के साथ विहार हुआ आचार्य श्री आयड़ में श्री ऋषभ जी मेहता के निवास पर पधारे एव प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रार्थना में बड़ी संख्या श्रावक उपस्थित थे। वहाँ ऋषभ जी मेहता द्रारा नवकारसी रखीं गई आचार्य श्री प्रार्थना के बाद विहार सुभाषनगर महावीर भवन पधारे वहाँ मंगलश्रवण के बाद सेक्टर 3 की और विहार किया सेक्टर 3 के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में JMB के वहाँ आचार्य श्री की अगवानी हेतु उपस्थित थे वहाँ से जयकारो के साथ महावीर भवन में प्रवेश हुआ 9 बजे के क़रीब प्रवचन प्रारम्भ हुआ प्रवचन में उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा.ने अपनी आत्मा का अवलोकन करने,अज्ञान व मोह का त्याग कर आत्म कल्याण की प्रेरणा दी श्री विनोद मुनि जी म.सा. द्वारा पारिवारिक प्रार्थना नियमित करने,धर्मस्थान में प्रतिदिन सामायिक करने,संवर करने प्रतीकमण करने के बारे में तथा बालको के लिये पाठशाला नियमित चलती रहे इसके लिए संदेश दिया उसके बाद आचार्य श्री ने फ़रमाया की सत्य का आचरण करने और अपने आप को सत्य की राह पर चल कर समाज एवम् व्यक्तित्व निखारने का आव्हान किया।
प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया संघ के अध्यक्ष श्री आनन्दी लाल जी बम्बोरिया ने सभी का आभार व अभिनन्दन किया उन्होंने आचार्य श्री एवम् उपाध्याय प्रवर की विशेष कृपा कर चातुर्मास तक 11 संतों की अमृत वाणी एवम् सानिध्य प्रदान करने के लिए विशेष अनुकम्पा हेतु सभी क्षेत्रवासीओ की और से अभिवंदना प्रस्तुत की व जय जय कार के नारों से प्रवचन स्थल गुंजाय मान हो गया।
प्रवचन की प्रभावना श्री भानु जी मनीष जी मल्लारा की और से रखी गई थी।
दिन में 3 बजे आचार्य श्री द्रारा महामांगलिक प्रधान की गई उसके बाद श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति द्रारा अल्पाहार रखा गया था।
दिनांक 18.11.2024 को प्रातः 7.00 बजे के क़रीब महावीर भवन सेक्टर 3 से सेक्टर 4 की और विहार की संभावना है।
श्री जीवनसिंह जी मेहता चातुर्मास सयोजक ने बताया की पूरे क्षेत्र में दिनभर गहमा गहमी रही दिन की मंगलश्रवण में 400के क़रीब श्रावक श्राविका उपस्थित थे अभिव्यक्ति कार्यक्रम में कार्य करने वाले हेमन्त पामेचा,सोहनलाल भानावत,महेन्द्र डागा,विनोद जैन,अनिल डागलिया,जीवन सिंह बाफना,भगवतीलाल परमार को श्रावक समिति के अध्यक्ष आनन्दी लाल बैम्बोरिया एवम् समाज के वरिष्ठजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस मोका पर महिलामण्डल की सुशीला पोरवाल भगवती मेहता रेणु जैन बहुमंडल की तारा वाग्रेचा मीना जारोली की सेवाओ को भी मान देकर धन्याद ज्ञापित किया।