आकाशीय बिजली गिरने से चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत 

प्रतापगढ़, 28 अक्टूबर। जिले में आकाशीय  बिजली गिरने से मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर बताया कि आकाषीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ तहसील के कलसिया (नारायणखेड़ा) निवासी देवली मीणा की मृत्यु होने पर मृतक के पति नानुराम मीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि  आपदा प्रबंधन सहायता कोष से जारी की गई।

लाईट्स सॉफ्टवेयर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 31 को

प्रतापगढ़, 28 अक्टूबर। लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रकरणों के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने आदेष जारी कर बताया कि बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण (लाईट्स) सॉफ्टवेयर पर अद्यतन प्रगति रिर्पोट के साथ उपस्थित रहेंगे।

अमृता हाट मेले में इस बार महिला उद्यमी भी दुकाने लगा सकेगी

       प्रतापगढ़ 28 अक्टूबर। महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन प्रदान करने के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में 18 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक अमृता हाट मेले का आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि गत वर्ष केवल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ही अमृता हाट मेले में भाग लिया गया था परंतु इस वर्ष विभागीय निर्देशानुसार महिला उद्यमियों को भी अवसर प्रदान करते हुए निःशुल्क दुकान का आवंटन किया जा रहा हैजिससे उनके द्वारा निर्मित विशिष्ट उत्पादों को विपणन के लिए एक उचित माध्यम प्राप्त हो सके इसके लिए इच्छुक महिलाएं अपने उत्पाद के एक नमूने के साथ कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग बगवास रोड़ प्रतापगढ़ में आकर 8 नवंबर 2022 तक पंजीयन करवा सकती है। उन्होंने बताया कि दुकानों की संख्या सिमित हैइसलिए आवंटन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में दूरभाष संख्या 01478-294099 पर भी संपर्क कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!