आउट ऑफ टर्न पॉलिसी: 229 सैफ गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए बनी वरदान, जाहन्वी मेहरा को पॉलिसी के तहत मिली नौकरी

जयपुर, 23 सितंबर। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बताया कि आउट ऑफ टर्न पॉलिसी देश में एक मात्र ऐसी सर्विस पॉलिसी है, जो राजस्थान में लागू की गयी है। इससे प्रदेश भर में खेलों का अच्छा वातावरण बनेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ आकर्षित होंगे। प्रदेश के युवाओं में नशाखोरी और क्राइम भी कम होगा तथा आने वाले 5 सालों में राजस्थान खेलों के मामले में अग्रणी प्रदेश होगा।

आउट ऑफ टर्न पॉलिसी खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुई है। जिन खिलाड़ियों को   राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं उन्हें इस पॉलिसी के तहत  नौकरियां दी जा रही  हैं। रोजगार मिलने और आर्थिक सुदृढता से भावी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस पॉलिसी से युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक भागीदारी बढ़ेगी तथा लड़कों के साथ -साथ लड़कियों की भी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी। आउट ऑफ़ टर्न पालिसी के तहत सैफ गेम्स में 229 पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरियां दी जा चुकी है। सभी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार का ऐतिहासिक फैसला है इससे हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

वुशु खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता जाहन्वी मेहरा को मिली नौकरी-  

पदक विजेता जाहन्वी मेहरा ने 30 वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चौंपियनशिप-2021 में कांस्य पदक जीता, तथा पदक जीतने के 6 महीने के बाद आउट ऑफ़ टर्न पॉलिसी के तहत अभियोजन विभाग में एलडीसी पद पर नियुक्ति दी गई। 

राज्य सरकार की इस पॉलिसी से जाहन्वी के सपनों को पंख मिले। नौकरी पाकर जाहन्वी की आर्थिक समस्या समाप्त हो गयी। उन्हे अब खेलने के लिए अब किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!