थाना टीडीः जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माद्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड हेतु विशेश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक, मुख्यालय एवं भूपेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में कमलेन्द्रसिह थानाधिकारी, टीडी मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर दिनांक 04.10.2022को सेरा रोड तिराया के पास से मणीलाल पिता पुंजाजी निवासी सुनार फला डुगॅरी, नेणबारा,झाडोल को प्लास्टिक कट्टे में गांजा के साथ डिटेन किया गया। अभियुक्त को उक्त गांजा के संबंध में कोई वैध अनुज्ञा पत्र या लाईसेन्स बाबत् पुछा तो नहीं होना बताया। अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पाया जाने से उक्त अवैध गांजा वजन करीब 03.200 किलोग्राम को जब्त किया गया। मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः कमलेन्द्रसिह थानाधिकारी, टीडी, राजेश हैडकानि.878, विकास कानि.2704, विवेक कानि.2726, मुकेश कानि.2640, 06. दीपक कानि.2161 ।
अवैध गांजा परिवहन करतेे हुए 01 व्यक्ति गिरफ्तार
