थाना सायराः- जिस पर श्री करनाराम थानाधिकारी, सायरा मय टीम द्वारा आसुचना के सहयोग से आज दिनांक 13.08.2022 को मनोहरलाल पिता कालुलाल निवासी सुआवतो का गुडा, सायरा जिला उदयपुर के मकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन करीब 04.350 किलोग्राम जब्त कर अभियुक्त को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- करनाराम थानाधिकारी, सायरा, श्री विरेन्द्र कुमार कानि., ओमप्रकाश कानि., श्री सुखदेव कानि., हस्तीराम कानि.।, विशाल कानि., पृथ्वीराज कानि., रूपाराम कानि.।