अब उदयपुर के पानी से प्यास बुझेगी पाली, मारवाड़ की

उदयपुर जिले के कोटड़ा में सेई नदी और साबरमती नदी पर बनेंग दो जलाशय, 2554.23 करोड़ रुपए बजट को मंजूरी
उदयपुर, संवाद सूत्र। जिले के पानी से पाली—मारवाड़ इलाके कई गांव और शहरों को पेयजल उपलब्ध होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने उदयपुर जिले के आदिवासी इलाके कोटड़ा में सेई नदी और साबरमती नदी पर बड़े जलाशय बनाने का निर्णय लिया है। जिनके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2554.23 करोड़ रुपए बजट मंजूकर किया है।
मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से पाली व सिरोही जिलों में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। मिली जानकारी अनुसार सेई और साबरमती नदी पर बनाए जाने वाले जलाशयों से पानी प्रेशराइज पाइप लाइन, ग्रेविटी पाइप लाइन और टनल के माध्यम से जवाई बांध में छोड़ा जाएगा।
इन जलाशयों का निर्माण का काम पूरा होने पर पाली जिले के 9 कस्बों को पानी मिलेगा। इनमें पाली, रोहट, जैतारण, सुमेरपुर, बाली, देसूरी, सोजत, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन शामिल हैं। इन 9 कस्बों के 560 गांव और सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के साथ 178 गांवों में पेयजल व्यवस्था हो सकेगी।
उदयपुर जिले के 62 गांवों में 18 हजार नल कनेक्शन देंगे
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने 167 गांवों के लिए 521.03 करोड़ रुपए की 62 ओटीएमपी की मंजूरी दी है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में 62 हजार 930 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें सर्वाधिक 142.26 करोड़ रुपए की 19 ओटीएमपी डूंगरपुर जिले के लिए स्वीकृत की गई हैं। इन लघु योजनाओं के माध्यम से डूंगरपुर जिले के 19 गांवों में 16 हजार कनेक्शन दिए जाएंगे। दूसरे नम्बर पर उदयपुर जिला है जहां 137.30 करोड़ रुपए की 15 ओटीएमपी स्वीकृत की गई हैं। इन लघु योजनाओं के माध्यम से उदयपुर जिले के 62 गांवों में 18 हजार 820 जल कनेक्शन दिए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!