उदयपुर 10 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस-2022 के अवसर पर जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक विज्ञान भवन सभागार, अशोक नगर में होगा।
कार्यक्रम में जिले से विद्यालय नहीं जाने वाली एवं विद्यालय जाने वाली किशोरियों सहित 250 किशोरियों भाग लेगी। कार्यक्रम में सुश्री लब्धि सुराणा, बाल पुरस्कार विजेता, सबसे कम उम्र की स्केटर, 4 इंटरनेशल गोल्ड मैडल विजेता और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर और सुश्री झलक तोमर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज, कांस्य पदक विजेता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं एव कानूनों की जानकारी दी जाएगी तथा पोस्टर, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में जिले से विद्यालय नहीं जाने वाली एवं विद्यालय जाने वाली किशोरियों सहित 250 किशोरियों भाग लेगी। कार्यक्रम में सुश्री लब्धि सुराणा, बाल पुरस्कार विजेता, सबसे कम उम्र की स्केटर, 4 इंटरनेशल गोल्ड मैडल विजेता और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर और सुश्री झलक तोमर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज, कांस्य पदक विजेता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं एव कानूनों की जानकारी दी जाएगी तथा पोस्टर, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मोबाइल एवं लैपटॉप से उदयपुर के दृष्टि बाधित बच्चे पढ़ेंगे
उदयपुर 10 अक्टूबर। समग्र शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइटसेवर्स इंडिया एवं एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से समावेशी शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत उदयपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 दृष्टि बाधित बच्चों को मोबाइल एवं 01 दृष्टि बाधित बच्चे को लैपटॉप देकर 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अल्प दृष्टि बाधित/दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं को प्ब्ज् आधारित शिक्षा के माध्यम से उनका क्षमता वर्धन किया जा रहा है। प्रशिक्षण को देने वाले प्रशिक्षक भी दृष्टि बाधित हैं। इन बालक-बालिकाओं को मोबाइल शामिल टॉकबैक नामक फीचर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें टेक्स्ट टू स्पीच एवं टॉक बैक मिलकर कार्य करते हैं ताकि एक दृष्टि बाधित व्यक्ति उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। साइटसेवर्स ने राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल में स्थित ब्लॉक सन्दर्भ कक्ष का नवीनीकरण भी किया जहाँ दृष्टि बाधित बच्चे आकर वहां ब्रेल, टेक्टाइल अल्फाबेट्स, छटक्।, मोबाइल एवं लैपटॉप की ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपनी क्षमता बढ़ा सकते हैं।
उदयपुर 10 अक्टूबर। समग्र शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संस्था साइटसेवर्स इंडिया एवं एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से समावेशी शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत उदयपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10 दृष्टि बाधित बच्चों को मोबाइल एवं 01 दृष्टि बाधित बच्चे को लैपटॉप देकर 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को हुआ।
कार्यक्रम के दौरान अल्प दृष्टि बाधित/दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं को प्ब्ज् आधारित शिक्षा के माध्यम से उनका क्षमता वर्धन किया जा रहा है। प्रशिक्षण को देने वाले प्रशिक्षक भी दृष्टि बाधित हैं। इन बालक-बालिकाओं को मोबाइल शामिल टॉकबैक नामक फीचर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें टेक्स्ट टू स्पीच एवं टॉक बैक मिलकर कार्य करते हैं ताकि एक दृष्टि बाधित व्यक्ति उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। साइटसेवर्स ने राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल में स्थित ब्लॉक सन्दर्भ कक्ष का नवीनीकरण भी किया जहाँ दृष्टि बाधित बच्चे आकर वहां ब्रेल, टेक्टाइल अल्फाबेट्स, छटक्।, मोबाइल एवं लैपटॉप की ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपनी क्षमता बढ़ा सकते हैं।
12वें आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का हुआ आगाज
उदयपुर, 10 अक्टूबर। शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 12वे 5 दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार औषधालय में प्रत्येक माह में 2 पंचकर्म शिविरों का आयोजन हो रहा है। जिससे आमजन में लाभ को देखते हुए 10 से 14 अक्टूबर तक सायटिका जॉइंट पेन कमरदर्द, घुटनों का दर्द सर्वाइकल स्पोंडीलायटीस, फ्रोजन शोल्डर आदि शारीरिक व्याधियों के लिए 70 रोगियों के पंजीयन किये गए, जिसमें 48 रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा शुरू की गई है।
उदयपुर, 10 अक्टूबर। शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 12वे 5 दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार औषधालय में प्रत्येक माह में 2 पंचकर्म शिविरों का आयोजन हो रहा है। जिससे आमजन में लाभ को देखते हुए 10 से 14 अक्टूबर तक सायटिका जॉइंट पेन कमरदर्द, घुटनों का दर्द सर्वाइकल स्पोंडीलायटीस, फ्रोजन शोल्डर आदि शारीरिक व्याधियों के लिए 70 रोगियों के पंजीयन किये गए, जिसमें 48 रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा शुरू की गई है।