अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया बाल संरक्षण हेतु एक्शन मंथ का आग़ाज़

प्रतापगढ़- आज दिनांक 19.5.2022 को  पुलिस विभाग  प्रतापगढ़ व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन  एवं गायत्री सेवा संस्था  के संयुक्त तत्वावधान में एक्शन मंथ 1 मई से 31 मई 2022 के तहत प्रतापगढ़ जिले में बालश्रम व बँधुआ मजदुरी व  बाल यौन शोषण एवं बालश्रम  की रोकथाम हेतु श्रीमान चिरंजी लाल मीणा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक  सभागार में कार्यशाला का  आयोजन किया गया | कार्यशाला में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न संस्थाओ के प्रतिभागियों एवं थानों से पधारे बाल अधिकारी को इस विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक  बालश्रमिक, बँधुआ मजदूरी व बाल यौन शोषण में लिप्त बालको को रेस्क्यू करने एवं नियोक्ताओं पर कठोर कार्यवाही कर उन्हें पाबंद करने के दिशा निर्देश दिए | इसी क्रम में गायत्री सेवा संस्था उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी नितिन पालीवाल ने जिले को बालश्रम व बँधुआ मजदूरी मुक्त करने हेतु जे जे एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं प्राथमिक शिक्षा का अधिकार मुद्दों पर चर्चा की ।
इस कार्यशाला में  मानव तस्करी यूनिट की टीम व विभिन्न थानों से आये बाल कल्याण अधिकारी व  जगदीश पुरोहित अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन से शांति लाल मीणा , व वर्ड विज़न से शैलेष  जी ने बालश्रम  के मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
रामचंद्र मेघवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी गायत्री सेवा संस्था ने बताया की हमारा उद्देश्य न केवल बच्चो को रेस्क्यू करना है अपितु रेस्क्यु के बाद पीड़ित बच्चो को मुख्य धारा से जोडने हेतु सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी दिलवाना है, इस हेतु गायत्री सेवा संस्थान की प्रतापगढ टीम पुरी तरह से प्रतिबद्ध है। मानव तस्करी विरोध युनिट के कानिस्टेबल लोकेन्द्र सिंह ने कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Udaipur Views

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!